दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी BSES है. दिल्ली का क्षेत्र बड़ा होने के कारण राज्य में बिजली सप्लाई करने का कार्य दो अन्य कंपनियों को दिया गया है. लेकिन इन कंपनियों द्वारा बिजली सप्लाई की जाने वाली प्रत्येक एक्टिविटी का निरक्षण ही करता है. और प्रत्येक महिना बिजली का बिल भी इसी कंपनी द्वारा भेजा जाता है. यदि आपका बिल आ गया है, तो bsesdelhi.com के मदद से बीएसईएस बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है.
BSES ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता को दिल्ली बिजली का पेमेंट करने के साथ दिल्ली बिजली बिल चेक करने एवं अन्य जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है. लेकिन कई लोग इसका लाभ नही ले पाते है. क्योंकि, उन्हें BSES के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त नही होता है.
दिल्ली BSES बिल का पेमेंट कैसे करे?
राजधानी में BSES बिल पेमेंट करने के लिए लोगो को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है. लेकिन आज बिजली कंपनी द्वारा ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध किया गया है, जिसके मदद से कुछ ही समय में दिल्ली बिजली बिल पेमेंट कर सकते है.
दिल्ली का क्षेत्र बड़ा होने के कारण राज्य में बिजली सप्लाई करने का कार्य दो कंपनियों BSES Rajdhani Power Limited और BSES Yamuna Power Limited को दिया गया है. ये अपने क्षेत्र के अनुसार बिजली सप्लाई करते है, तथा उसी के अनुसार बिजली बिल भी प्रत्येक महिना प्रदान करते है.
BSES बिल पेमेंट करने के लिए इन कंपनियों के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है. क्योंकि, दोनों कंपनी अपने वेबसाइट के अनुसार ही बिल पेमेंट स्वीकार करती है. इसलिए, दिल्ली BSES बिल का पेमेंट कैसे करे के पूरी प्रक्रिया निचे दिया गया है.
Steps: ऑनलाइन BSES बिल का पेमेंट कैसे करे?
दिल्ली में बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना अनिवार्य है. इसके लिए स्टेप by स्टेप तरीके निचे दिए गए जिसे फॉलो कर आप भी अपना बिजली बिल जमा कर सकते है.
स्टेप 1: bsesdelhi.com पर जाए
ऑनलाइन दिल्ली बिजली का बिल पेमेंट करने के लिए पहले BSES की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन के लिए गूगल सर्च बॉक्स में www.bsesdelhi.com टाइप करके सर्च करें. या
डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
स्टेप 2: अपने क्षेत्र का Power Limited को सेलेक्ट करें
BSES की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज दो विभिन्न विकल्प दिखाई देगा. पहला BSES Rajdhani Power Limited और दूसरा BSES Yamuna Power Limited. आपके घर, ऑफिस, शॉप आदि में जिस पॉवर लिमिटेड से बिजली सप्लाई होता है, उस विकल्प को सेलेक्ट करे. जैसे निचे दिखाया गया है:
उदाहरण के लिए BSES Rajdhani Power Limited पर क्लिक करते है.
स्टेप 3: Pay Online पर क्लिक करे
अपने क्षेत्र के बिजली कंपनी के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. उस पेज से Payments के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा, उन विकल्पों में से Pay Online के आप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप 4: Pay Now पर क्लिक करे
इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर कुछ स्टेप्स दिखाई देगा, उसे पढ़कर Pay Now पर क्लिक करे.
स्टेप 5: अपना अकाउंट दर्ज करे
pay now पर क्लिक करते ही नई पेज पर अकाउंट नंबर और captcha कोड दर्ज करने केलिए निर्देशित किया जाएगा. अतः इस पेज पर अपना CA Number यानि अकाउंट नंबर दर्ज कर captcha code डाले और Quick Pay पर क्लिक करे.
क्लिक करते ही नए पेज पर CA Number, Registered Mobile Number और Email ID दिखाई देगा. इस पेज के निचे से Next के बटन पर क्लिक करे. इसके बाद उपभोक्ता का नाम, Bill Amount, Due Date आदि दिखाई देगा.
स्टेप 6: BSES बिल का पेमेंट पूरा करे
Bill Payment करने के लिए Payment Gateway के नीचे Paytm, Billdesk और Payu का विकल्प दिखाई देगा. इनमे से किसी को सेलेक्ट कर Pay Now बटन पर क्लिक कर दे.
इसके बाद पेमेंट पूरा करने के लिए एक पेज खुलेगा. जहाँ से Credit Card, Debit Card, Internet Banking, Google Pay, Phone UPI आदि में से किसी एक को सेलेक्ट कर जानकारी दर्ज कर Make Payment पर क्लिक करने. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे वेरीफाई कर दे आपका BSES बिल का पेमेंट हो जाएगा.
इसे भी पढ़े,
शरांश:
ऑनलाइन BSES बिल का भुगतान करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट bsesdelhi.com पर जाए और अपने बिजली कंपनी को सेलेक्ट करे. इसके बाद pay online पर क्लिक कर अकाउंट नंबर डाले. इससे दिल्ली बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा, उस पेज के निचे से Pay Now पर क्लिक करे. इसके बाद पेमेंट करने के लिए पेमेंट मोड Google Pay, UPI को सेलेक्ट कर जानकारी डाले और पेमेंट पूरा करे.
पूछे जाए वाले प्रश्न
हाँ, आप ऑनलाइन BSES बिल पेमेंट कर सकते है. इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट bsesdelhi.com पर जाए और बिजली कंपनी को सेलेक्ट कर आवश्यक जानकारी डाले पर बिल पेमेंट करे.
बिल्कुल कर सकते है. अपने मोबाइल से अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर पेमेंट करने के विकल्प पर क्लिक करे. इसके अकाउंट नंबर दर्ज कर पेमेंट को सेलेक्ट कर बिजली बिल जमा करे.
ऑनलाइन दिल्ली बिजली बिल पेमेंट करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट या अन्य मोबाइल एप्स जैसे फ़ोन पे, गूगल पे, पेटीएम आदि ओपन कर बिजली कंपनी का नाम डाले. इसके बाद उपभोक्ता संख्या दर्ज कर बिजली बिल का भुगतान करे.