गूगल पर बिजली बिल कैसे चेक करें: ऐसे करे चेक अपना बिजली बिल ऑनलाइन

गूगल एक सर्च इंजन है, जहाँ दुनिया की लगभग सभी जानकारी उपलब्ध है. लगभग सभी इन्टरनेट यूजर गूगल का उपयोग अवश्य करते है. इस लिहाज से गूगल पर बिजली बिल भी बेहद सरलता से चेक किया जा सकता है. बिजली वितरण करने वाली कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट और एप्स गूगल पर उपलब्ध है. जो मोबाइल से बिजली बिल चेक करने की सुविधा प्रदान करते है.

अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम गूगल में सर्च करे. इस प्रकार गूगल पर उपलब्ध की प्रक्रिया को फॉलो कर बिल देख सकते है. इस लेख का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन सुविधाओं को आप तक पहुँचाना है ताकि ऑनलाइन सर्विसेज का उपयोग कर आप भी गूगल पर बिजली बिल चेक कर सके.

गूगल पर बिजली बिल चेक करने का तरीका देखे

भारत का सबसे सिक्योर और भरोसेमंद सर्च इंजन गूगल है. जिस पर विभिन्न बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और ऐप उपलब्ध है. गूगल का प्रयोग कर अपने राज्य का बिजली बिल चेक और पेमेंट भी कर सकते है.

आपके सुविधा के लिए बता दे, ऑनलाइन गूगल पर बिजली बिल चेक करना बेहद सरल है. बशर्तें निम्न प्रकार के स्टेप को फॉलो कर सकते है.

स्टेप 1: गूगल पर बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की वेबसाइट खोले

आपके राज्य में किसी कंपनी द्वारा बिजली सप्लाई अवश्य किया जाता होगा. उस कंपनी का नाम गूगल में दर्ज कर सर्च करे. यहाँ उदाहरण के लिए उत्तराखंड बिजली कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन किया जा रहा है. आप अपने राज्य के अनुसार अधिकारिक वेबसाइट open कर सकते है.

यदि आप उत्तराखंड से सम्बन्ध रखते है, तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.

स्टेप 2: Quick Bill Payment को सेलेक्ट करे

अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे. ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज के विभिन्न विकल्पों में से Quick Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे.

Google Par Bijli Bill Check

या उपरोक्त लिंक के उपयोग कर डायरेक्ट इस आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है. अर्थात, क्विक बिल पेमेंट विकल्प बिल चेक करने के लिए आवश्यक है.

स्टेप 3: अकाउंट नंबर एंटर करे

क्विक बिल पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे बिजली कनेक्शन का अकाउंट नंबर दर्ज करने के लिए बोला जाएगा.

Google Par Bijli Bill Check Kare

इस पेज पर अपना अकाउंट नंबर और captcha कोड दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे

स्टेप 4: गूगल पर बिजली बिल चेक करे

अकाउंट नंबर और captcha कोड वेरीफाई होने के बाद स्क्रीन पर बिजली बिल आ जाएगा. इस बिल में उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर, बिल महिना एवं इस महिना कितना बिजली बिल आया है, आदि की जानकारी उपलब्ध होगा.

Google Par Bijli Bill

Note: Google Par Bijli Bill Kaise Check kare की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है जिसे आप भी फॉलो कर अपना बिजली बिल चेक कर सकते है.

घर बैठे ऑनलाइन गूगल पर बिजली बिल चेक करने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप से अधिकारिक वेबसाइट ओपन कर देख सकते है.

स्टेट वाइज गूगल पर बिजली बिल कैसे चेक करें?

 राज्य के अनुसार गूगल पर बिजली बिल चेक कैसे करें की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है. इसके सन्दर्भ में निचे कुछ राज्यों का लिंक दिया गया है जिसे फॉलो कर आप भी गूगल पर बिजली बिल चेक कर सकते है.

राज्य का नामबिजली बिल देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)साउथ बिहार बिजली बिल
नॉर्थ बिहार बिजली बिल
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक
Delhi (दिल्ली)दिल्ली बिजली बिल चेक
Gujarat (गुजरात)
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)हरियाणा बिजली बिल चेक
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)झारखंड बिजली बिल चेक
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)
Rajasthan (राजस्थान)राजस्थान बिजली बिल चेक
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक
Uttrakhand (उत्तराखंड)उत्तराखंड बिजली बिल चेक
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

शरांश:

गूगल पर बिजली बिल चेक करने के लिए अपने राज्य के बिजली कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे. होम पेज से बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक कर CA नंबर यानि उपभोक्ता संख्या दर्ज कर अपना बिजली बिल चेक करे. इस प्रकार गूगल पर बिजली बिल चेक कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. गूगल से बिजली बिल कैसे देखे?

सबसे पहले गूगल पर अपने राज्य का बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम सर्च करे. इसके बाद अपना consumer id दर्ज कर बिल देखे के विकल्प पर क्लिक करे. इस प्रकार गूगल से बिजली बिल चेक कर सकते है.

Q. ऑनलाइन गूगल पर बिजली बिल कैसे निकालने?

गूगल पर बिजली बिल निकालने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप से गूगल पर बिजली बिल कंपनी को सर्च करे और ओपन करे. ओपन होने के बाद उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे. ऐसे ऑनलाइन गूगल पर बिजली बिल निकाल सकते है.

Q. गूगल पे पर बिजली का बिल कैसे देखें?

ऑनलाइन गूगल पर बिजली बिल चेक करने के लिए पहले अपने राज्य के बिजली कंपनी को ओपन करे. इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट पर अपना उपभोक्ता संख्या और काप्त्चा कोड डाले और सबमिट पर क्लिक करे. इस प्रकार गूगल पर बिजली बिल चेक कर सकते है.

Leave a Comment