केंद्र सरकार द्वारा देश के कमजोर परिवार के नागरिको पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बिजली प्रदान किया जाएगा. इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगो को 300 यूनिट तक की बिजली फ्री में प्रदान किया जाएगा. लेकिन सरकार द्वारा इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता एवं डाक्यूमेंट्स निर्धारित किए गए है, जिसे पूरा करना उम्मीदवार के लिए आवश्यक है.
यदि आप आवश्यक डाक्यूमेंट्स एवं पात्रता को पूरा करते है, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अगर आपको पीएम सूर्य घर के लिए दस्तावेज के बारे में जानकारी नही है, तो इस पोस्ट में पूरा विवरण दिर्ज किया गया है, जो आवेदन करने में आपकी मदद करेगी.
PM Surya Ghar Yojana के लिए आवश्यक पात्रता
योजना के सन्दर्भ में सरकार द्वारा पात्रता निर्धारित की गई है. यदि आप उन पात्रता को पूरा करते है, तभी आप मुफ्त बिजली के लिए आवेदन कर सकते है. जो इस प्रकार है.
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए.
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत नही होना चाहिए.
- आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
- आवेदक का वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
- घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त जगह होना चाहिए.
- बिजली बिल का भुगतान नियमित रूप से करना चाहिए.
पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
मुफ्त बिजली के लिए पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करना चाहते है, तो आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स होना चाहिए.
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- बिजली बिल
- बैंक डिटेल्स डाक्यूमेंट्स
- मकान या जमीन का रजिस्ट्री डाक्यूमेंट्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी (यदि हो, तो)
पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया
यदि आपके पास ऊपर बताए गए दस्तावेज है, तो निम्न प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते है.
- पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज से पीएम सूर्य घर योजना रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करे.
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर आवश्यक दस्तावेज के साथ अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करे.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर एवं मोबाइल नंबर के मदद से पोर्टल पर लॉग इन करे.
- लॉग इन होने के बाद आवेदन करने का फॉर्म दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर मांगे गए सभी जानकारी डाले.
- इसके बाद अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे या उसकी जानकारी डाले और सबमिट करे.
- अब आपका इंस्टालेशन पूरा किया जाएगा, इंस्टालेशन पूरा होने के बाद मीटर के लिए भी आवेदन कर सकते है.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली का लाभ
यदि आप आवश्यक दस्तावेज को पूरा करते है, तो आपको निम्न लाभ प्राप्त हो सकता है.
- 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 40% तक सब्सिडी का लाभ
- 5 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 20% तक सब्सिडी का लाभ
- इस योजना के तहत अपने बिजली बिलों में कमी कर सकते है.
- ज्यादा बिजली उत्पादन होने पर आपका बिजली फ्री हो सकती है.
- पर्यावरण संरक्षण में आपका महत्वपूर्ण योगदान का लाभ
आवश्यक निर्देश
- आपकी पात्रता एवं डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होने के बाद सब्सिडी की राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा किए जाएँगे.
- सोलर पैनल लगाने के लिए डिस्कॉम द्वारा सूचीबद्ध किए गए एजेंसियों से संपर्क किया जा सकता है.
- सोलर पैनल की देखभाल और रखरखाव की जिम्मेदारी पूरी तरह आवेदक पर होगी.
- योजना से जुड़ी कोई भी संदेह होने आधिकारिक वेबसाइट या टोल-फ्री नंबर पर संपर्क करें.
महत्वपूर्ण लिंक एवं थिति
आवेदन हेतु लिंक | क्लिक करे |
योजना की अंतिम थिति | 31 मार्च 2025 |
ईमेल आईडी | rts-support[at]gov[dot]in |
टोल फ्री नंबर | 1800-180-3333 |
Related Posts:
FAQs
पीएम सूर्य घर योजना के तहत आवेदन करने के लिए आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल, बैंक डिटेल्स डाक्यूमेंट्स आदि जैसे दस्तावेज चाहिए.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली के लिए आवेदन को भारतीय नागरिक, आपकी आमदनी 1.5 लाख रूपये से कम, सोलर के लिए पर्याप्त जगह आदि जैसे पात्रता होनी चाहिए.
नही, निर्धारित पात्रता एवं दस्तावेज आपके पास नही है, तो आप इस योजना में आवेदन नही कर सकते है. क्योंकि, पात्रता एवं दस्तावेज ही आपकी सब्सिडी सुनिश्चित की जाती है.