बिजली कनेक्शन आज के समय में लगभग प्रत्येक घर में है और प्रत्येक महिना बिजली का बिल भी आता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है, की आपको अपने मोबाइल बिजली का बिल देखना होता है. ऐसे में अधिकारिक वेबसाइट को फॉलो कर बिजली का बिल निकालते है. इसके लिए, आपके पास उपभोक्ता संख्या यानि अकाउंट नंबर होना आवश्यक होता है.
यदि अकाउंट नंबर है और आपको बिजली का बिल देखना है, तो उपभोक्ता संख्या इस कार्य को सरल बना देता है. क्योंकि, ऑनलाइन पोर्टल पर केवल उपभोक्ता संख्या दर्ज करके बिजली का बिल देख सकते है. भारत के प्रत्येक बिजली उपभोक्ता अपने बिजली का बिल ऑनलाइन अपने बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट से देख सकते है.
बिजली का बिल देखना है कैसे देखे?
प्रत्येक राज्य में बिजली वितरण करने वाली कंपनियाँ भिन्न-भिन्न होती है. और वे बिजली का बिल देखने के लिए विभिन्न प्रकार के सुविधाएँ भी प्रदान करती है. उदाहरण के लिए प्रत्येक बिजली कंपनी के अपनी ऑनलाइन वेबसाइट या ऐप होता है, जो उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन, बिल, बिजली बिल की शिकायत आदि के लिए ऑनलाइन सुविधा देती है. अर्थात, उन वेबसाइट या ऐप का इस्तेमला कर बिजली बिल या अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है.
निचे ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे देखे के सन्दर्भ पूरी जानकारी उपलब्ध किया गया है, जिसे अपने सुविधा के अनुसार फॉलो कर बिजली का बिल देख सकते है.
स्टेप 1: अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
ऑनलाइन बिजली बिल देखने के लिए आप जिस राज्य के निवासी है, उस राज्य के बिजली वितरण करने वाली कम्पनी के नाम को लिखकर सर्च करे और अधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर ओपन करे.
ध्यान रहे, केवल उसी वेबसाइट या ऐप को ओपन करे, जिससे आपकी बिजली कनेक्शन चलता है. अगर किसी दूसरी वेबसाइट को ओपन करते है, तो बिजली का बिल नही देख सकते है.
स्टेप 2: Instant Payment पर क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद वहाँ विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. होम पेज के लेफ्ट साइड के विकल्पों में से Instant Payment के सेक्शन में जाए और View & Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपसे consumer id दर्ज करने के लिए बोला जाएगा.
स्टेप 3: उपभोक्ता संख्या दर्ज करे
इस नए पेज पर उपभोक्ता संख्या दर्ज करना है. यदि आपको नही पता है कि उपभोक्ता संख्या क्या है, तो बिजली बिल स्लिप पर आपका CN नंबर उपलब्ध होगा.
उस नंबर को इस खली बॉक्स में दर्ज कर “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही बिजली बिल का स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस बिल में पहले के कुल बकाया बिजली बिल के साथ इस महीने के भी बिजली का बिल दिखाई देगा.
यदि बिजली बिल का पूरा विवरण देखना हो, तो स्लिप के निचे View Bill का आप्शन दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक कर बिजली बिल का सभी विवरण देख सकते है.
बिजली बिल देखने के अन्य तरीके
कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बिजली का बिल देख सकते है, इसका प्रक्रिया निम्न है.
- सबसे पहले अपने मोबाइल से टोल फ्री नंबर 1912 डायल कर कॉल करे.
- कॉल के दौरान बिजली का बिल देखने के लिए अपना उपभोक्ता संख्या बताए.
- इसके बाद अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ जिला, पावर हाउस का नाम, अपना मीटर नंबर आदि बताए
- इस जानकारी बाद कस्टर केयर द्वारा बिजली बिल की जानकारी प्रदान करेगा.
ऐप के माध्यम से बिजली का बिल देखना है: तरीके
यदि Paytm, PhonePe, Bhim, Bharatpay, GooglePay आदि जैसे एप्स से बिजली का बिल देखना है, तो पहले इन्हें इनस्टॉल कर, निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते है.
- सबसे पहले अपने Mobile फोन में ऐप को से डाउनलोड कर Open करें
- Recharge & Pay Bills के Option पर क्लिक करे
- इसके बाद Electricity का Option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे
- अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे
- इसके बाद अपने राज्य के बिजली कंपनी का नाम सर्च करे
- District / Type में Bill payment अथवा Prepaid Meter Recharge में से किसी एक को Select कर Bill payment को Select करे
- नए पेज पर अपना उपभोक्ता यानि consumer id दर्ज करे
- आईडी दर्ज करते ही ग्रामीण और शहरी (यदि आपके राज्य में इस प्रकार का विकल्प नही है, तो डायरेक्ट कंपनी सेलेक्ट हो जाएगा) का विकल्प दिखाई देगा. उनमे से किसी एक पर क्लिक कर बिजली बिल देखे.
Note: यदि आपके कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल दिखाई नही दे रहा है, और बिजली बिल प्रत्येक महिना आ जाता है, तो ऐसे स्थिति में अधिकारी के पास कॉल कर शिकायत कर सकते है.
बिजली का बिल देखने का तरीका
- ऑनलाइन देखे: अपने बिजली कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बिजली बिल देख सकते हैं. इसके लिए आपके पास बिजली कनेक्शन नंबर या मोबाइल नंबर होने चाहिए.
- मोबाइल ऐप से देखे: बिजली कम्पनी के ऐप को मोबाइल में इनस्टॉल कर सभी जानकारी डाले और बिजली बिल चेक करे.
- SMS से देखे: अपने मोबाइल फोन पर SMS टाइप कर निर्धारित नंबर सेंड कर दे. इससे SMS में ही बिजली बिल आ जाएगा.
- बिजली कंपनी के कार्यालय से देखे: अपने बिजली कंपनी के कार्यालय में जाए और अपना बिजली कनेक्शन का नंबर या मोबाइल नंबर दिखाकर बिल चेक करा सकते है.
स्टेट वाइज बिजली का बिल देखना है कैसे देखे
राज्य का नाम | बिजली बिल देखें |
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) | – |
Assam (असम) | – |
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश) | – |
Bihar (बिहार) | साउथ बिहार बिजली बिल नॉर्थ बिहार बिजली बिल |
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) | छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक |
Delhi (दिल्ली) | दिल्ली बिजली बिल चेक |
Gujarat (गुजरात) | – |
Goa (गोवा) | – |
Haryana (हरियाणा) | हरियाणा बिजली बिल चेक |
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) | – |
Jharkhand (झारखंड) | झारखंड बिजली बिल चेक |
Kerla (केरल) | – |
Karnataka (कर्नाटक) | – |
Maharashtra (महाराष्ट्र) | – |
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) | मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक |
Manipur (मणिपुर) | – |
Meghalaya (मेघालय) | – |
Mizoram (मिजोरम) | – |
Nagaland (नागालैंड) | – |
Odisha (उड़ीसा) | – |
Punjab (पंजाब) | – |
Rajasthan (राजस्थान) | राजस्थान बिजली बिल चेक |
Sikkim (सिक्किम) | – |
Tamil Nadu (तमिल नाडू) | – |
Telangana (तेलंगाना) | – |
Tripura (त्रिपुरा) | – |
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) | उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक |
Uttrakhand (उत्तराखंड) | उत्तराखंड बिजली बिल चेक |
West Bengal (पश्चिम बंगाल) | – |
Note: अपने राज्य के अनुसार बिजली कंपनी को ओपन कर उपरोक्त प्रक्रिया के तहत बिजली का बिल देखे.
शरांश: यदि इस महीने का बिजली बिल आपके घर नही आया है, और बिजली का बिल देखना है, तो ऐसे स्थिति में ऑनलाइन या टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बिजली बिल चेक कर सकते है. बिजली बिल देखने के एक से अधिक प्रक्रिया ऊपर बताया गया है. यदि बिजली का बिल देखने में कोई समस्या हो रहा हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.